Bihar Police Constable Result 2020
Post Date : 22 December 2019
10:05 AM
Post Update Date : 08 June 2020 04:00 PM
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)
सरदार पटेल भटान, छटा तल, छলॉक ए/626, जदयाहरलाल नेहरू माग, पटता-00023
विज्ञापन संख्या-02/2019
बिहार पुलिस / विहार सैन्य पुलिस / विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी / बिहार
राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में 'सिपाही' पद की 11,880 रिक्तियों के लिए
आयोजित लिखित परीक्षा का परीक्षाफल
केन्द्रीय वयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार राज्य में वर्ष 2019 में बिहार पुलिस ?
बिहार सैन्य पुलिस । विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी ? बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में
सिपाही पद की 11,880 रिक्तियों के विरूद्ध दिनांक 04.10.2019 को विज्ञापन संख्या 02/2019
राज्य के प्रमुख समाचार-पत्रों में तथा पर्षद के वेवसाइट पर प्रकाशित किया गया था।
2.
उक्त विज्ञापन के क्ृम में दिनांक 12.01.2020 (रविवार) को कुल 6, 68,016 (छः
लाख अड़सठ हजार सोलह) एवं दिनांक 08.03.2020 (रविवार) को कुল 5,96,641 (पाँश ला
छिवाब्नवे हजार छ सौ एकतालिस) अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा
में 10, 52,243 अभ्यर्थी सम्जिलित हुए । 460 अभ्यर्थी कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित किए
गए । 10,51,7B3 अम्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया गया एवं भर्ती हेतु विहित
प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए विभिन्न कोटियों (ग्रह रक्षक एवं गौर गृह रक्षक सहित) के लिए मूलतः
उपलब्ध रिक्तियों के पाँच (05) गुणा उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक दक्षता
परीक्षा |Physical Eficiency Test (PET)] के लिए मेथाक्रमानुसार आरक्षण कोटिवार चयन किया गया।
अगले चरण में अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के साथ-साथ, शारीरिक दक्षता
परीक्षा (PET) यया- दौड़, गोला फॅळ तथा ऊँटी कूद आदि में सन्मिलित एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य
होगा । शारीटिक योग्यता के न्यूजतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी । सिपाही
के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों
स्पर्धाओं (यथा-दौड़, ऊँवी कुद्ध एवं गोला फेंक) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी ।
4.
लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण "शाटीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल
अभ्यर्थियों का परीक्षाफल यहाँ प्रकाशित किया जा रडा है । शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन
जुलाई, 2020 के तृतीय सप्ताह से प्रस्तावित है ।
पुलिस मुख्यालय के पत्रांक-964,442558,/ पी-३ दिनांक-27.09.2019 द्वारा प्राप्त
अधियाशना री शतों के अधीन विज्ञापन संख्या-02/2019 के अंतर्गत "शिहार पुलिस एवं अन्य
इकाईयों यथा- बिहाट पुलिस । बिहार सैन्य पुलिस । विशेषीकृत इण्डिया टिजर्व वाहिनी । बिहार राज्य
औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में 'सिपाही' के रिक्त पदों की संख्या ।1,880 (उ्यारह हजार आठ सौ
अस्सी) है । जिसका विवरण निम्नवत् है :-
Click on :- डाऊनलोड
please visit our website for daily updates
0 Comments
If you have any doubts any questions then please let me know