WELCOME

LONGWAY STUDIES

Rajasthan karmchari chayan board Bharti 2020

विस्तृत विज्ञापन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर -302018 दूरभाष नं. 0141--2722520
क्रमांकः प .14 (81) RSSB/ अर्थना/ कनि.अभि./ भर्ती/ 2020/ 2073 दिनांक: 03.03.2020
विज्ञापन सं. 01/2020

कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा -2020
सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिये राजस्थान अधीनस्थ अभियांत्रिकी (भवन व पथ शाखा) सेवा नियम 1973 यथा संशोधित,
जल संसाधन विभाग के लिये राजस्थान अधीनस्थ अभियांत्रिकी सेवा (सिंचाई शाखा) नियम -1967 यथा संशोधित, जन स्वास्थ्य
अभियांत्रिकी विभाग के लिये राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सेवा (जन स्वास्थ्य शाखा) नियम -1967 यथा संशोधित एवं राजस्थान राज्य
कृषि विपणन बोर्ड के लिये राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) उप नियम (Bye Laws) 1977 यथा संशोधित के अन्तर्गत तथा
राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनरथ; मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत कनिष्ठ
अभियंता के गैर अनुसूचित क्षेत्र 954 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 100 कुल 1054 पदों पर भर्ती हेतु बोर्ड द्वारा दिनांक 13.02.2020 को संक्षिप्त
विज्ञप्ति जारी की गई थी। अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/ विद्युत) के डिग्री/ डिप्लोमा के 44 पदों को
भी इस गर्ती में शामिल कर एवं संबंधित विभागों से रिक्त पदों का संशोधित वर्गीकरण प्राप्त होने के कारण निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु
निर्धारित प्रपत्र से बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र (On Line Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं: --

कुल  रिक्तियां 1098 

(1) आवेदक चयन के बाद जिस विभाग में यथा सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं राज्य
कृषि विपणन बोर्ड में पदस्थापन चाहते हैं उन विभागों की प्राथमिकताओं का क्रम ऑनलाईन आवेदन पत्र में निर्धारित कॉलम में अवश्य
भरें। बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को विभागों का आवांटन श्रेणीवार मेरिट एवं अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई प्राथमिकता कम (Merit Cum
Priority) के आधार पर किया जावेगा। अतः अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में ध्यानपूर्वक विभागों की प्राथमिकता कम भरें। इसके
बाद प्राथमिकता क्रम में संशोधन स्वीकार नही किया जावेंगा।
(2) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में रिक्त कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/ विद्युत) डिग्री/ डिप्लोमा के पदों पर इसी विज्ञापन के माध्यम से अलग
से आवेदन आमंत्रित किये जाकर इन पदों पर भर्ती संयुक्त भर्ती के अलावा अलग से परीक्षा आयोजित की जाकर कनिष्ठ अभियंता
(यांत्रिक/ विद्युत) के पदों की संयुक्त वरियता सूची बनाकर केवल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को अभ्यर्थी उपलब्ध करवाये जायेगें।
इसमें चयनित अभ्यर्थियों को अन्य विभागों की यांत्रिक एवं विद्युत के डिग्री/ डिप्लोमा के पद पर वरियता सूची में शामिल नहीं किया
जावेगा। उन्हें इसके लिये अलग से आवेदन भरना होगा तथा कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/ विद्युत) के डिग्री/ डिप्लोमा के पदो पर अलग से
आवेदन भरना होगा।
(3) On fine Application Form में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करे। ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट पर
उपलब्ध इस विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ लें तथा इसमें दिये गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें। कोई सूचना गलत या अपूर्ण
भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी तथा
गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु पत्र व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
(4) आरक्षण की स्थिति एवं नियुक्ति प्रकिया राज्य सरकार के निर्देशों एवं नवीनतम नियमों के अध्यधीन परिवर्तनीय होगी।

डाऊनलोड फूल नोटिफिकेशन
 
अवेदन यहां जाकर करे 
ऑफिसियल वेबसाइट 

Post a Comment

0 Comments